Sun. Sep 28th, 2025

हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ समाज के सभी लोगों को मुलभूत सुविधायें उपलब्ध हो-मुखिया संगम बाबा

Share this News

हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ समाज के सभी लोगों को मुलभूत सुविधायें उपलब्ध हो-मुखिया संगम बाबा

नवनीत कुमार मिश्रा

इसुआपुर (सारण):- क्षेत्र में लोगों से जब तक जमीनी स्तर पर उनके समस्या को न सुना व समझा जाएगा तब तक समस्या बनी ही रहेंगी। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ समाज के सभी लोगों को मुलभूत सुविधायें मिलें । जब लोगों के बीच जाता हूँ तो उनके प्यार और स्नेह से हमारे अंदर नए उर्जा का संचार होता है। यह बात मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के सहवाँ, निपनियां, अगौथर, लौंवाँ, केरवाँ, छपिया, जयथर, डटरा-पूरसौली, रामपुर अटौली, चकहन, इसुआपुर, आतानगर, रामचौरा पंचायत के सभी गावों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि तरैया विधानसभा के लोगों को वर्तमान सरकार ने ठगने का काम किया है। जनता हमें मौका देती है तो सबके मान सम्मान की रक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में विकास को गति दूँगा । मौके पर टूटू सिंह, नितेश चौबे, राजू पाठक, धुरेन्द्र सिंह, मंटू यादव, सहजाद खान, सुजीत सुगनवा, सुनील शास्त्री, सुधीर बाबा, रोहित सिंह, अभिषेक सिंह, टूटू सिंह, शाहबाज आलम, जीवन सिंह, कालू सिंह, पिंटू सिंह, राज सिंह, अवध राम, गोलू सिंह, अरविंद सिंह, विकास यादव, मुकुल यादव, टुन्नू सिंह, मौजूद थें।