Thu. Sep 25th, 2025

18 हजार युवा पहली बार देंगे वोट, सौ वर्ष से अधिक के 651 वोटर

Share this News

बेगूसराय,27अप्रैल(हि.स.)। 29 अप्रैल को होने वाले बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में 18 हजार 34 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि एक सौ वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 651 है। बेगूसराय में सबसे अधिक पांच लाख 57 हजार 35 मतदाता 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के हैं। यहां 20 से 29 वर्ष के चार लाख 46 हजार 362, 40 से 49 वर्ष के तीन लाख 98 हजार 165 एवं 50 से 59 के दो लाख 58 हजार 355, 60 से 69 वर्ष के एक लाख 66 हजार 419, 70 से 79 वर्ष के 78 हजार 574, 80 से 89 वर्ष के 25 हजार आठ सौ, 90 से 99 वर्ष के पांच हजार 88 तथा एक सौ वर्ष से अधिक उम्र के 651 मतदाता हैं। इनमें से 15 हजार 770 दिव्यांग मतदाता हैं जिनके सुगम मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 1067 भवन में 1944 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 803 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 125 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है। 16 मतदान केंद्रों को सखी बूथ बनाया गया है। यहां की सारी जिम्मेदारी महिलाओंं के हाथ में होगी। 40 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं। शांतिपूर्ण, सुगमम और सुरक्षित मतदान के लिए 758 माइक्रो ऑब्जर्वर, 206 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 628 पीसीसीपी तैनात किए गए हैं। रविवार को सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र पर पहुंचा दिया जाएगा। जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। 66 जगहों पर ड्रॉप गेट के साथ चेकपोस्ट बनाये गये हैं। सभी चेकपोस्ट पर पदाधिकारी के साथ एक-चार का बल तैनात कर दिया गया है। चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की सघन जांच के साथ चुनाव के इवीएम लाने- लेजाने वाले वाहनों का भी संधारण होगा। सड़क पर चलने वाले बिना निबंधन के बाइक और चार पहिया के साथ काला शीशा लगे वाहनों की जांच का निर्देश एसपी, सभी डीएसपी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया है। पकड़े जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के साथ आचार संहिता की धारा 144 के तहत कार्रवाई होगी। इसके साथ जिला के सभी होटलों को प्रत्येक दिन शाम में पांच बजे होटल में ठहरने वालों का नाम, पता के साथ ठहरने का उद्देश्य समेत विस्तृत प्रतिवेदन जमा करने का आदेश दिया गया है। सभी सेक्टर दंडाधिकारी को मोबाइल एसएमएस के माध्यम से रजिस्टर्ड किया जा रहा है। इसके बाद ही उन्हें ईवीएम कोषांग द्वारा ईवीएम सेट मुहैया कराया जाएगा।