Wed. Dec 10th, 2025

आइसोलेसन वार्ड की तैयारी पूरी केरवा – चकहन पंचायत

Share this News

50%पंचायतों में आइसोलेसन वार्ड की तैयारी पूरी केरवा और चकहन पंचायत की तैयारी है खाश–अजय राय

पुर्नवासी यादव की रिपोर्ट

प्रखण्ड के केरवा पंचायत के बुनियादी विद्यालय में मुख्य सचिव बिहार के आदेश पर पंचायत के मुखिया द्वारा तैयार की गई इसोलेसन वार्ड का दौर आज प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय में किया ,दौर के बाद उनके द्वारा मुखिया के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि कुल 20 गद्देदार बेड, पंखा, बिजली,लाइट,साबुन,टूथ ब्रश,बकेट,मग,सैनिटाइजर,जरनेटर सहित छोटी छोटी बिंदुओं को खासा ध्यान रखा गया है वही चकहन पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी तैयारी पूरी कर ली गई है ।अजय राय ने कहा कि आज सभी जनप्रतिनिधि को मेहनत और लगन से कार्य करने की जरूरत है लोग रहेंगे तब की जन प्रतिनिधि चुने जाएंगे और जब लोग ही नही रहेंगे तो जन प्रतिनिधि कौन चुनेगा इसलिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना को धरातल पर उतरे और प्रखण्ड का नाम रौशन करे ।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय, राजदेव राय ,दारा सिंह सही अन्य लोग उपस्थित हुए।