Mon. Sep 29th, 2025

अपनी बहादुरी प्रतीक के लिए इतिहास में अमर है महाराणा प्रताप : परमजीत 

Share this News

सारण-घरों पर ही महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। परमजीत कुमार सिंह ने कहा कोरोना वायरस जैसे महामारी के कारण लॉकडाउन में सार्वजनिक रूप से न करते हुए अपने घरो पर ही पुष्प अर्पित कर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती पर मैं उन्हें याद करता हूँ। महान देशभक्त महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित है। महाराणा प्रताप अपने युग के महान व्यक्ति थे। महाराणा प्रताप का नाम भारत के इतिहास में बहादुरी के लिए अमर है। जिन्होंने मुगल बादशाह अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की। महाराणा प्रताप की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उनका जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ किले में हुआ था। उनके पिता का नाम महाराणा उदय सिंह था और माता महारानी जयवंता बाई थी। बचपन से ही महाराणा प्रताप बहादुर और दृढ़ निश्चयी थे। महापुरुषों के जीवन परिचय से बच्चों एवं युवा पीढ़ी को अवगत कराने के लिए जो कार्यक्रम बनाया है वह सराहनीय है। और महाराणा प्रताप ने जिन आदर्शों की स्थापना की उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिये भारतीय इतिहास में जितनी महाराणा प्रताप की बहादुरी की चर्चा हुई है, उतनी ही प्रशंसा उनके घोड़े चेतक को भी मिली। कहा जाता है कि चेतक कई फीट ऊंचे हाथी के मस्तक तक उछल सकता था। कुछ लोकगीतों के अलावा हिंदी कवि श्याम नारायण पांडेय की कविता ‘चेतक की वीरता’ में उसकी बहादुरी की तारीफ की गई है। हल्दीघाटी के युद्ध में चेतक अकबर के सेनापति मानसिंह के हाथी के मस्तक की ऊंचाई तक बाज की तरह उछल गया था। जब मुगल सेना महाराणा के पीछे लगी थी, तब चेतक 26 फीट लंबे नाले को लांघ गया, जिसे मुगल फौज का कोई घुड़सवार पार न कर सका। प्रताप के साथ युद्ध में घायल चेतक को वीरगति मिली थी।