भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक थे महाराणा प्रताप

Share this News

अर्पित राज की रिपोर्ट

महाराणा प्रताप जी की 480वी जयंती पर शोध विद्यार्थी संगठन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र नेता परमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक थे। उन्होंने त्याग बलिदान और वीरता की जो परम्परा भारतीय इतिहास में डाली है वह युगों तक स्मरणीय रहेंगे। महाराणा प्रताप भारत माता के सच्चे सपूत थे। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रधर्म, कर्म और कर्तव्य के लिए उन्होंने मिशाल कायम की। महाराणा प्रताप किसी जाति विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक हैं। प्रताप जैसा व्यक्तित्व अब नहीं दिखता। देशभक्ति की अटूट भावना से ओतप्रोत राणा ने जो आदर्श मध्यकाल में प्रस्तुत किया था और उन्होंने स्वाभिमान व स्वतंत्रता का जो भाव लोगों में भरा उसने अंग्रेजों के खिलाफ जंग में भी काम आया। महाराणा प्रताप का स्वदेश, स्वधर्म व स्वामिमान पूरे देश के लिए अनुकरणीय, प्रेरणादायी व प्रेरणापुंज है। वे विधर्मियों व आतताईयों के सामने कभी न झूके, न डिगे और न ही अपने स्वाभिमान से समझौता किया। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है।