Fri. Apr 26th, 2024

सोनौली मस्जिद सड़क पर जलजमाव की समस्या को सीओ और थानाध्यक्ष ने सुलझाया

Share this News

सोनौली मस्जिद सड़क पर जलजमाव की समस्या को सीओ और थानाध्यक्ष ने सुलझाया

B.B.J-DESK

मशरक प्रखंड के सोनौली पंचायत के सोनौली मस्जिद वार्ड – 5 वर्षों पहले बने सड़क पुलिया को अतिक्रमण कर बंद हो जाने मुख्य ग्रामीण सड़क पर लगातार हों रही बारिश का पानी लग गया था।जिससे दर्जनों गांव के आने जाने का रास्ता अवरूद्ध हो गया था। मामलेे में गांव वालों ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि से मामलेे में समाधान का

प्रस्ताव रखा पर कोई समाधान नहीं होते देख मामलेे को सीओ के हर शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में लाया गया। मामलेे में सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कईयों बार मामले का मुआयना किया और आपसी सहमति से मामले का समाधान करने का प्रयास किया। शुक्रवार को गांव से पहुंचे सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार के साथ गांव के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक किया और वर्षों से बंद पुलिया को जेसीबी मशीन की मदद से खुलवाया और

सड़क पर लगें पानी की निकासी कराकर आम लोगों को चलने के लिए रास्ता खुलवाया। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि सड़क पर बने पुलिया को गांव के लोगों ने बंद कर दिया था जिसे सहमति बनातें हुएं खोलवा दिया गया है जिससे सड़क से होकर आने जाने वालों को अब कोई कठिनाई नहीं होगी।