Sat. Apr 27th, 2024

ABVP ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ।

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट 

एबीवीपी के छपरा इकाई ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में मुख्यमंत्री बिहार को पत्र लिखा और पत्र की प्रति जिलाधिकारी को सौंपा । पत्र के माध्यम से एबीवीपी ने प्रश्न पत्र लीक मामले में कठोर कार्यवाही की मांग की और साथ ही दुबारा परीक्षा जल्द करने की गुहार लगाई। एबीवीपी ने छात्रों को हुई मानसिक और आर्थिक रूप से हुई नुकसान की भी भरपाई की मांग की ।

बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने रविवार को आयोजित हुई थी और परीक्षा आरंभ होने के घंटो पूर्व ही सोशल मिडिया पर वायरल हो गया था।बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्री-परीक्षा 2022 को रद्द कर दिया है। आयोग ने यह फैसला पेपर लीक होने के बाद लिया है।