Mon. Sep 29th, 2025

अखबार हाॅकर को किया गया सम्मानित

Share this News

राहुल देव की रिपोर्ट

बदलता बिहार :-छपरा सारण के गरखा प्रखंड में कोरोना वायरस के इस माहौल में प्रतिदिन घर घर जाकर अखबारों को वितरण करने वाले योद्धाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया देश में डॉक्टर पुलिसकर्मी सफाई कर्मी समाचार अखबार वितरण करने वाले जैसे व्यक्ति ऐसी परिस्थितियां में सम्मान के हकदार हैं जिसमें राणा प्रताप सिंह महमदा पंचायत के मुखिया मनोज सिंह ने इन योद्धाओं को सम्मानित कर इनका हौसला बढ़ाएं सम्मानित व्यक्तियों में कुंदन कुमार सुमन कुमार मुन्ना सिंह बनारस का विक्रम कुमार किशन कुमार सूरज कुमार नवल किशोर विशाल कुमार चंदन कुमार नितीश कुमार आदि लोग उपस्थित थे