Sun. Sep 28th, 2025

भगवान राम को अयोध्या में पुनः स्थापित किए जाने के उपलक्ष्य में दीप जलाकर खुशियां मनायेगा भाजयुमो

Share this News

बी.बी.एन-रितेश हन्नी

सहरसा – भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा समस्त सोनबरसावासी एवं जिला सभी आम नागरिकों से अपील किया जा रहा है कि 5 अगस्त (बुधवार) को 500 बर्षों के संघर्षों के बाद देश के करोड़ों भारतीयों की मनसा पुरी होकर, देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा राममंदिर निर्माण होने जा रहा है। इस खुशी के बेला में हम सोनबरसा विधानसभा एवं युवा मोर्चा भाजपा ने तय किया है कि 5 अगस्त (बुधवार) को सभी नगर निवासी एवं ग्रामीण जनता अपने अपने घर में कम से कम पांच या 101 दीप जलाकर पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला को अयोध्या नगरी पुनः स्थापित किए जाने को यादगार बना कर खुशियां जाहिर करेंगे। रामायण की पाठ़ शंखनाद, घड़ी घंटे आदि बजा अपने उदगार को व्यक्त करें। अपने पुरे परिवार सगा संबंधियों को भी साथ रखें, कोरोना संक्रमण काल को देखते सोशल डिस्टेंस का पालन करना नहीं भुलेंगे। उक्त निवेदन करने में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, जिला प्रवक्ता अमीर राम, मंडल अध्यक्ष सोनबरसा पश्चिम अमरेंद्र कुमार सिंह, बवन, पुर्वीमंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार मानस, सोनवर्षा विधानसभा प्रभारी डॉ० शशिशेखर सम्राट, दिनेश तांती, बालकृष्ण झा पप्पु, जिला उपाध्यक्ष रुद्रनारायण ठाकुर, महामंत्री राजकुमार केडिया गुड्ड, अभिमन्यु सिंह, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

https://m.youtube.com/channel/UCSLUsOsGLRp45xw1fuf6geQ