Sun. Sep 28th, 2025

जाले के जलेश्वरी मंदिर में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पे बजरंगदल ने किया बैठक

Share this News

जाले के जलेश्वरी मंदिर में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पे बजरंगदल ने किया बैठक

रिपोर्ट-नीतीश कुमार

दरभंगा! जाले.: बताते चले कि जूना झा की अध्यक्षता और रंजीत झा के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल का बैठक जाले जलेश्वरी स्थान मंदिर परिसर में रखा गया बैठक का मुख्य उद्देश अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का मुहूर्त है नजदीक आने के साथ ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने भी भविष्य की भूमिका की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल देशभर के संगठन को यह भार सौंपा है विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री श्री रंजीत झा सभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर निर्माण के साथ हर हिंदू परिवार को भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए कहा और उन्होंने 25 मार्च से 7 अप्रैल तक पूरे प्रखंड में राम महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया है और हर

एक ब्लॉक एवं मुख्यालय पर कारसेवक के सम्मान के जरिए लोगों से संपर्क व संवाद बढ़ाने की रणनीति तैयार की है विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सभी पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों में इन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न करने की जिम्मेदारी का काम सौंपा है मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीक कुमार श्राफ जाले प्रभारी रामप्रवेश जी जिला मंत्री अभय मिश्रा जिला सा अभियान प्रमुख मुन्ना जी दिलीप यादव जी अरविंद कुमार ठाकुर जिला सेवा प्रमुख संजीव कुमार पवन मेहता मुकेश सिंह धीरेंद्र सिंह संजीव चौधरी दिलीप यादव जी मौके पर उपस्थित रहे जाले प्रखंड के बजरंग दल संयोजक मनीष ठाकुर जी, एवं अर्जुन शर्मा जी व दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया