Fri. May 17th, 2024

पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद डॉ. विनोद कुमार सिंह का नंदलाल सिंह महाविद्यालय में स्थापित होगा प्रतिमा

Share this News

पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद डॉ. विनोद कुमार सिंह का नंदलाल सिंह महाविद्यालय में स्थापित होगा प्रतिमा

बी.बी.एन-डेस्क

प्रसिद्ध विचारक पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद डॉ. विनोद कुमार सिंह की एक प्रतिमा नंदलाल सिंह महाविद्यालय, जैतपुर-दाउदपुर में स्थापित की जाएगी तथा उनके सम्मान में प्रतिवर्ष एक स्मृति व्याख्यानमाला की भी शुरुआत की जाएगी। इस आशय का निर्णय आज छपरा के बुद्धिजीवियों, अध्यापकों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की एक श्रद्धांजलि सभा में लिया गया। रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा के लक्ष्मी नारायण यादव अध्ययन केंद्र छपरा के विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए विधान पार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि विनोद बाबू के चले जाने से जो देश और समाज में खासकर साहित्य एवं संस्कृति के जगत में रिक्तता आई है, वो भरी नहीं जा सकती। ऐसी परिस्थिति में नई पीढ़ी के युवा वर्ग खासकर युवा अध्यापकों को उनके आदर्शों से

प्रेरणा लेकर डॉ विनोद बाबू के सपनों का हिंदुस्तान बनाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ विनोद कुमार सिंह के द्वारा छोड़े गए कार्यों को पूरा करने के लिए हम सब योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेंगे। इस अवसर पर डॉ लाल बाबू यादव, पूर्व प्राचार्य कामेश्वर प्रसाद सिंह ‘विद्वान’, डॉ पृथ्वीराज सिंह, डॉ बैजनाथ सिंह,श्री नागेंद्र राय, डॉ दिनेश पाल, जेपी विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ उदय शंकर ओझा, डॉ इन्द्रकांत बबलू, डॉ हरिओम प्रसाद, श्री विद्या सागर विद्यार्थी तथा उनके पुत्र डॉ प्रहिष्ठ कुमार सिंह आदि ने भी डॉ विनोद बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपना विचार व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि एवं संवेदना व्यक्त की गई।