Fri. May 17th, 2024

जे.पी.यू के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद का सात सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरु

Share this News

जे.पी.यू के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद का सात सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरु

बी.बी.एन-डेस्क

गोपालगंज आज से जन अधिकार छात्र परिषद गोपालगंज द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के खिलाफ सात सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष अबुल हसन “सोनू” ने बताया कि कई बार जयप्रकाश वि० वि० प्रशाशन का लिखित आवेदन दिया गया कि शीतलहर और कोरोना को देखते हुए कमला राय महाविद्यालय का स्नातक का सेंटर जिला मुख्यालय में किया जाए तथा कॉपी रिचेक की व्यवस्था किया जाए परन्तु वि० वि० प्रशाशन हर बार चूपी साध ली गई। हमलोग आज से अनिशचितकालीन आमरण अनशन पर है जब तक हमलोगों की मांगों पर विचार नहीं होता तब तक अनशन जारी रहेगा,सुबह 9 बजे से हथुवा जाने में छात्रों को काफी कठनाईयों को सामना करना पड़ता है अधिकतर छात्र गाँव मे रहते है जहाँ से इतनी सुबह गाड़ी

नही मिल पाता है,परीक्षा.देने के बाद भी छात्रों को अनुपस्थित कर दिया जाता है इस बात को लेकर भी कई बार विश्वविद्यालय प्रशाशन को लिखित दे कर जांच करने की माँग की गई लेकिन हमलोगों की बातों को अनसुना कर दिया गया।अनशनकारी छात्रों में म० अफज़ल, गुफरान अख्तर, अबुल हसन “सोनू” है तथा साथ में सुनील सिंह, राजा कुमार, आदिल हुसैन,विजय प्रताप सिंह,बाबू हसन,असद अली,प्रमिला गिरी नाजिर हुसैन,अनुज कुमार श्रीवास्तव आदि छात्र मौजूद थे।