Mon. Sep 29th, 2025

कई जिलों में वज्रपात का खतरा,सरकार की अपील- बारिश में घरों से बाहर न निकलें लोग

Share this News

आज भी कई जिलों के लिए बारिश व वज्रपात का अलर्ट है और मौसम विभाग ने अपील की है कि जरूरत न हो,तो घरों से न निकलें।मौसम विज्ञान केंद्र,पटना के निदेशक विवेक सिन्हा के अनुसार ये स्थिति अमूमन रविवार तक यह स्थिति रहेगी।दरअसल राज्य में ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं,जिसके अनुसार कई जिले वज्रपात से प्रभावित होंगे।मौसम विज्ञान केंद्र,पटना ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 48 घंटे तक मेघगर्जन के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।खासकर खगड़िया,बेगूसराय,भागलपुर,पूर्णिया,सहरसा,सुपौल,छपरा,गोपालगंज,सीवान, चंपारण के क्षेत्र,मिथिलांचल के कुछ इलाके,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका जताई गई है।