Mon. May 13th, 2024

विकाश का लेखा-जोखा जनता को क्यों नहीं दें रहे नीतीश व सुशील मोदी-हरेलाल

Share this News

ब्यूरो रिपोर्ट-नवनीत मिश्रा

सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने एनडीए के नेताओं द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जा सरकार की उप्लब्धियो को बताने के सवाल पर कड़ी आपत्ति जताई है। राजद प्रवक्ता ने एनडीए नेताओं से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पूछा है कि बिहार के निवासी काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर गए,15 वर्षो में आपकी सरकार ने इन्हें रोकने का क्या प्रबंध हुआ ? बिहार के विद्यालयों में प्रयोगशाला उपकरण खरीदने हेतु करीब तीन अरब से अधिक की राशि का अधिकारियों एवं विद्यालय प्रधानों ने गबन कर ली इसका जिम्मेवार कौन सरकार ? लॉक डाउन के चलते दूसरे राज्यों से आये श्रमिकों और कामगारों को राशन और आर्थिक सहायता अभीतक क्यों नहीं मिली ? सारण के किसानों को गेंहू की फसलों की हुई भारी क्षति की भरपाई क्यों नहीं कि गयी ? राजद प्रवक्ता ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी के 15 वर्षों के शासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि देश की सौ टॉप यूनिवर्सिटी में बिहार की एक भी यूनिवर्सिटी नहीं क्यों ? नीतीश जी और सुशील मोदी केंद्र सरकार से पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा क्यों नहीं दिला पाए ? जबकि दोनों इसी विश्वविद्यालय से पढ़े। अपने पन्द्रह वर्षो के शासन में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा केंद्र की मोदी सरकार से क्यों नहीं दिलवाई ? नीति आयोग की सतत विकाश सूचकांक में बिहार सबसे पिछले पायदान पर क्यों है ? राजद प्रवक्ता ने बिहार की डबल इंजन वाली सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 15 वर्षों के शासन में बिहार में एक भी उद्योग की स्थापना नहीं होने के चलते सबसे अधिक बेरोजगारों को दूसरे राज्यों में जाना, बदहाल शिक्षा व्यवस्था के कारण बिहार के छात्र/छात्राओं को दूसरे प्रदेशों में पढ़ने जाना, फिस्सडी स्वास्थ्य सेवा के कारण बिहार के लोगों को बेहतर इलाज हेतु दूसरे राज्यों में जाना यही विकास है ? उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार से पूरी तरह से ऊब सत्ता से बेदखल कर नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को अगला मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है।