Fri. Apr 26th, 2024

राजद विधायक ने समर्थकों संग महंगाई के विरोध में केन्द्र और राज्य सरकार का जताया विरोध

Share this News

राजद विधायक ने समर्थकों संग महंगाई के विरोध में केन्द्र और राज्य सरकार का जताया विरोध

B.B.J-DESK

मशरक (सारण) केन्द्र सरकार द्वारा डीजल,पेट्रोल, खाद्ध तेल और गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि करने एवं कमरतोड़ महंगाई के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने समर्थकों के संग एस एच-90 पर मशरक बाजार क्षेत्र के दुर्गा मंदिर चौंक पर गैस सिलेंडर लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष, प्रधान महासचिव पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, चांद कुदरिया पंचायत अध्यक्ष अख्तर हुसैन, मुकेश तिवारी,बीडीसी संजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह,महंथ राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मौके पर राजद विधायक

श्री सिंह ने कहा कि देश में महंगाई चरम स्तर पर है। केंद्र सरकार कान में तेल डालकर सो रही है। उसके साथ साथ राज्य सरकार की भूमिका भी पूर्ण रूप से किसान विरोधी गरीब विरोधी है। महंगाई के विरोध में यह जंग का आगाज हैं इससे भी बहरी और अंधी सरकार नही सुनतीं तों आन्दोलन किया जाएगा। उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार पूर्णतः विफल है एवं जनता की मूलभूत समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।