Sun. Apr 28th, 2024

जिले सभी विधान सभा स्तर की सभी बूथ कमिटी होगी सशक्त -अल्ताफ

Share this News

छपरा । जिले की सभी दस विधानसभा क्षेत्रो की बूथ स्तर की कमिटिया सशक्त हो रही है प्रतिनियुक्त प्रभारियो के देख रेख में बूथ स्तर की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। जिले में पार्टी की मजबूती के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के 15 वर्षों में किये गए कार्यो को जन जन तक बताने का कार्य शुरू हो गया है ।आसन्न विधान सभा चुनाव में एक एक बूथ पर जदयू के कार्यकर्ता अपना बूथ सम्भालेंगे । यह बाते जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र के बूथ स्तर की कमिटियो की बैठक में कही।उन्होंने मढ़ौरा प्रखंड के हसनपुरा नवतन इस्ररौली भावलपुर पंचायतो के दौरा के क्रम में कहा कि हम जिले के सभी सीटो पर एनडीए गठबंधन को जित दिलाएगें।उन्होंने सरकार द्वारा प्रायोजित जन कल्याणकरी योजनाओ को जन जन पहुंचाने के आग्रह के साथ कहा कि चुनाव का बिगुल फूंका जा चूका है हमे मुख्यमन्त्री नितीश कुमार के 15 वर्षो के विकास योजना को जनता के बीच रखना है वही राजद के 15 वर्षो के जंगलराज को दर्शना है।आज नितीश काल में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है।बिजली पानी सड़क शिक्षा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र हो” किसानो की स्थिति सहित हर क्षेत्र में कोई समस्या ही नही है।

ज्ञात हो कि बुधवार को जिले के कुल 63 पंचायतो में बूथ सचिव बूथ अध्यक्षो के आवास पर सांगठनिक मजबूती सहित सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक प्रचार प्रसार के लिए 22 जून से 30 जून तक बैठकें आयोजित की जा रही है।मौके पर जिला सचिव विरेंद्र गिरी ,पवन गिरी ,माहताब आलम ,आशिफ एकबाल ,धनंजय सिंह,सद्दाब आलम