Sat. Apr 27th, 2024

बिहार पंचायत चुनाव का चुनाव चिन्ह तय जल्द ही चुनाव होने की संभावना

Share this News
  • मुखिया जी को मिलेगा चूड़ी और टॉफी, जिला परिषद के सदस्यों को लेडी पर्स से लेकर स्लेट तक का सिंबल ।

आनंद वर्मा की रिपोर्ट

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग युद्धस्तर पर तैयारी में जुटा है। आयोग की तरफ से लगभग यह साफ किया जा चुका है कि पंचायत चुनाव 10 चरणों में कराए जाएंगे। एक सप्ताह के अंदर हर जिले में ईवीएम भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। आयोग ने अब एक बड़ा कदम उठाते हुए पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों को दिए जाने वाले सिंबल भी तय कर दिए हैं।  आयोग ने मुखिया के लिए अलग और जिला परिषद सदस्यों के लिए अलग-अलग चुनाव चिन्ह तय किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मुखिया पद के लिए 36 चुनाव चिन्ह तय किये हैं।

ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दावात, टेंपु, पुल,  गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुंआ, सेव, डीजल पंप, सीटी, चुड़यां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़, पपीता, टॉफी, छड़ी, मोबाईल सिंबल  तय किया गया है। वहीं जिला परिषद सदस्य के लिए 20 चिन्ह तय किये गए हैं। पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए जो सिंबल रखे गए हैं उनमें अंगुर का गुच्छा, सिलाई की मशीन, स्लेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल लैंप, गैस का चूल्हा, पतंग, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला और चाबी, मक्का, आरी, कांच का गिलास, हारमोनियम, टोप, जलता हुआ दीया, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन शामिल हैं।