Sat. Apr 27th, 2024

रामएकबाल राम चेनारी विधान सभा क्षेत्र (207) से निर्दलीय नामांकन किया।

Share this News

रामएकबाल राम चेनारी विधान सभा क्षेत्र (207) से निर्दलीय नामांकन किया।

नवनीत कुमार मिश्रा

सासाराम जिला अधिकारी कार्यालय के समीप बाबा साहेब के स्मारक पर फूल माला अर्पित किए आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक,पूर्व सासाराम लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम चेनारी विधान सभा क्षेत्र (207) से निर्दलीय नामांकन किया और उन्होने कहा की हमने 15 साल से चेनारी विधान सभा क्षेत्र के विधवा, विकलांग,बैरोजगार, मजदूरों, किसानों,ग्राम रक्षा दल के लिए दिन -रात उनके हक औरअधिकार दिलाने के लिए लडते आया हु और आगे भी लडते रहुगा उनके सुख- दुःख मैं हमेशा साथ रहा हु और आगे भी रहुगा और उन्होने चुनारी विधान सभा के सभी भाई- बहनो ,माताओ, बेटियों, नौजवान साथीओ से एक बात कहा की भारत मे कॉरोना महामारी के समय में जब हमारे चेनारी विधान सभा क्षेत्र और रोहतास के जनता दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई आदि शहरो से अपने- अपने घर लोटने मे वह किस तरह हजारों किलोमीटर पैदल भूखे प्यासे घर लोटे, और भारत मे जब नोट बंदी लागू हुआ तो लोगो को कितनी परेशानी और कठिनाई हुई याद कीजिए। आज हमारा बिहार के साथ- साथ भारत देश विकास कितना पीछे चला गया है। आप सभी से निवेदन है की आप वैसे ही उम्मीदवार को वोट दे जो हमेशा आप के साथ और आप के बीच और आप के चेनारी विधान सभा क्षेत्र का हो और आप के अधिकार दिलाने के लिए हमेशा लगता हो। आप सभी फिर से वह गलती न करे हमारे चेनारी विधान सभा क्षेत्र की प्रिय नौजवान साथीओ आप सभी को और एक बात जरूर सोचे वोट देने से पहले।आज हमारे चेनारी विधान सभा क्षेत्र मे ना उद्योग धंधा है, ना ही बेरोजगार को रोज़गार है। राकेश कुमार, वैभव कुमार, गंगा राम, अर्जुन राम,अलख राम, सुदामा राम, दसई राम, मुन्ना कुमार, अनिल राम, सुनिल कुमार पासवान, बाबू राम पासवान, चंदन राम, राकेश राम, अविनास कुमार आदी।