Tue. Sep 30th, 2025

अनियंत्रित पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत

Share this News

सारण जिला के गरखा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वही इस दुर्घटना में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वैन छोड़कर फरार हो गया
गंभीर रूप से घायल युवक  उसी गांव का रहने वाला सोनू शर्मा बताया गया है, जिसका उपचार स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन पर अनार लदा हुआ था, जोकि सड़कों पर फेंका गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अनार उठाकर खाना शुरु कर दिया. घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप वैन को जब्त कर लिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविशंकर बाइक से बाजार जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया
इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा पिकअप वैन एवं अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।