Sun. Dec 14th, 2025

CBSE 10वी परिक्षा में 88% लाकर अतुल राज ने बढ़ाया सम्मान

Share this News

सारण जलालपुर प्रखंड के घोघवालिया निवासी शिक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा एवं रिंकी देवी के पुत्र अतुल राज ने केंद्रीय विद्यालय छपरा में 88 % अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है बचपन से ही मेधावी रहे अतुल राज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है अतुल की इस उपलब्धि पर छात्र नेता अर्पित राज गोलू एवम स्थानीय लोग सहित कई अन्य रिस्तेदारों ने बधाई दी है