Wed. May 15th, 2024

मिथिला मै इंडस्ट्री सेटअप और मिथिला विकाश बोर्ड की मांग को लेकर आवाज तेज

Share this News

दरभंगा समाजसेवी और युवा वर्ग के चहेता इंजीनियर गौरव कुमार उर्फ राजा बाबू ने भी मिथिला मै इंडस्ट्री सेटअप और मिथिला विकास बोर्ड के मांग को समर्थन किया है उन्होने कहा की मैने देश के अलग अलग जगह पर मिथिला के लोगो को अपना परचम लहराते देखा है अगर मिथिला के रिसोर्स को मिथिला मै लगाया जाए तो मिथिला भी एक नई ऊंचाई छू सकता है | आपको बता दे की ये ही सिंघवारा प्रखंड के कटका ग्राम मै बाबा कटकेश्वर मंदिर के निर्माता है साथ ही वेस्ट बंगाल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पोस्ट पर कार्यरत है साथ ही मिथिला के विकाश के लिए सदैव तत्पर है और इस अंतिम वाक्य के साथ उन्होंने अपनी बात रखी “बदलेगा मिथिला, बदलेगा बिहार| मिथिला के साथ साथ पूरे देश को संपूर्ण बानना है, देश के हर कोना विकसित हो यही हमारा कामना है| इसकी सुरुआत मिथिला से हुई है क्योंकि जन्म भूमि ही कर्म भूमि है| मिथिला मै इंडस्ट्री सेटअप हो, बंद फैक्ट्री चालू हो साथ ही मिथिला विकाश बोर्ड बने ताकि सेंट्रल गवर्मेंट से आने वाला पैसा सीधा मिथिला के विकास के लिए आ सके।” आपको बता दे की मिथिला स्टूडेंट यूनियन के साथ जगह जगह मिथिला विकाश बोर्ड के मांग को लेकर आवाज़ उठ रही है|