Sat. Apr 27th, 2024

सारण में आधार के नाम पर पैसे की हो रही उगाही

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

आजकल सारण में आधार बनाने के नाम पर भोले भाले लोगों का जेब आधार सेंटर वालों के द्वारा खाली किया जा रहा है । बताते चलें कि UIDAI के निर्देशानुसार आधार की जो भी शुल्क प्रक्रिया है उसे आधार पंजीकरण केन्द्र पर साफ-साफ और बड़े अक्षरों में लिखा होना चाहिए ताकि लोगों को पता चले कि आधार बनाने या सुधारने में कितनी राशि देनी पड़ती है, लेकिन आधार सेंटर वालों की मनमानी के कारण किसी भी सेंटर पर शुल्क तालिका नहीं लगा हुआ है जिसके कारण वे लोगों से मनमानी राशि वसूल रहे हैं।

बताते चलें कि बनाने की प्रक्रिया पूर्णता निःशुल्क है साथ ही सुधार में डेमोग्राफी अपडेट(नाम, मोबाईल, पता सुधार ) के लिए ₹50 और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹100 का शुल्क UIDAI की ओर से जारी की गई है। वही 5 वर्षों से कम उम्र के बच्चों का आधार अपडेट प्रक्रिया पूर्णता निःशुल्क है लेकिन आधार सेंटर वाले 100 से ₹200 तक वसूल रहे हैं ।

वही आधार पंजीकरण केन्द्र की कमी होने के कारण   आधार पंजीकरण केन्द्र पर काफी भीड़ लगा रहता है, कारण जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।