Sat. Sep 27th, 2025

शहर के कई सड़कों के उन्नयन को लेकर पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव से मिले विधायक

Share this News

रिपोर्ट:-  आनंद वर्मा

शहर की कई पथों के निर्माण को लेकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी श्री अमृत लाल मीणा से विगत दिनों उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात की.इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने शहर के दलदली बाजार,गुदरी,भगवान बाजार थाना रोड समेत अन्य सड़कों का निर्माण पथ परिवहन विभाग से कराने की बात कही.उन्होंने बताया की आए दिन बरसात में काफी जलजमाव समेत कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

इस दौरान विधायक ने डबल डेकर निर्माण से जहां जहां सड़क टूटी है उसके अविलंब निर्माण की बात कही जिसके बाद एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने तुरंत दूरभाष से अधिकारियों को फ़ोन करें इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने श्री अमृत लाल मीणा को बताया की निश्चित तौर पर पुल निर्माण से रोड टूटा है जिससे काफी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है कारण कई जगह जलजमाव से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है लेकिन अपने स्तर से इसे अविलबं दूर करवाए.आमजन को दिक्कत है यानि उसको तुरंत निवारण करने की जिम्मेदारी हमारी है.