Thu. Jan 22nd, 2026

मोदी जी के जन्मदिवस पर मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई गई एवं मिठाइयां बांटी गई

Share this News

जिला संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

छपरा :- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के ने  आज  छपरा मे  प्रधानमंत्री नरेन्दजी मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर  मजार शरीफ में अल्पसंख्याक समुदाय के साथ विशेष नमाज अदा की , चादर चढ़ाई और उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी।

नरेंद्र मोदी  के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे समृद्ध जीवन के लिए विशेष रूप से  सभी समुदाय के लोगों ने दुआ किया और कुंवारे पीर बाबा के मजार पर  चादर चढ़ाया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक छपरा जिला अध्यक्ष सरदार राजू सिंह, छपरा जदयू के महासचिव शमशेर खान, समाजसेवी डॉक्टर डावर,  गंगोत्री प्रसाद, रोटी बैंक छपरा के सुधाकर जी एवं दर्जनों लोग मौजूद रहे ।