Fri. Sep 26th, 2025

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में रक्षाबंधन मनाया गया।

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में प्राचार्य के निर्देशानुसार रक्षाबंधन मनाया गया। इसमें सभी छात्राओं ने खुलकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की यह कार्यक्रम में रसायन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अंबिका श्रीवास्तव की अगुवाई में मनाया गया। डॉक्टर अंबिका ने बताया कि पेड़ हमें जीवन के लिए सबसे जरूरी चीज प्राणवायु प्रदान करते हैं। अतः वह जीवन पर्यंत हमारे जीवन की रक्षा करते हैं।परंतु हम मनुष्य अपनी लोग लिक्सा में लिप्त दिन दूनी रात चौगुनी तेजी से वनों की कटाई कर रहे हैं जो उचित नहीं है।हमें भी पेड़ पौधों की सुरक्षा में उनके प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए हमें भी पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का वचन देना चाहिए। इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।विद्यालय की छात्राओं ने जिसमें आकांक्षा, पूजा ,लवली , जागृति आदि छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थी जिनमें डॉ. अर्चना, डॉ. सोनाली सुश्री चंचल, डॉ. अलीना, डॉ. शिखा ,सुश्री नम्रता आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा की।