करोना गाइडलाइन की नियम के विरूद्ध कोपा में बड़ी मस्जिद के पास निकाला गया तजिया जुलुस

Share this News

जलालपुर , सारण ,पवन सिंह

कोपा थाना में हुए शांति समिति की बैठक में करोना गाइडलाइन की बातों का की गई अवहेलना

डीएम और एसपी द्वारा दिए गए निर्देशो और करोना गाइडलाइन के नियमो का नही हुआ पालन

पूरे विश्व समेत बिहार में भी करोना महामारी का दौर चल रहा है उसको मध्य नजर रखते हुए बिहार सरकार ने हर जिला के डीएम और एसपी के आदेशानुसार हर थाने में मोहर्रम और ताजिया का पर्व अपने घर पर ही मनाना है इसके लिए जिले के हर थाने में शांति समिति का बैठक करके सभी लोगों को बताया गया था ।

उसके बावजूद भी कोपा बड़ी मस्जिद के पास जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद भी प्रशासन की आलोचना करते हुए कोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी मस्जिद के पास ताजिया जुलूस निकाला गया जिसमें 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। पिछले साल भी इन लोगों द्वारा प्रशासन के सख्त मनाही के बाद भी जुलूस निकाला था जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध किया तो प्रशासन ने 17 लोगों पर एफ आई आर दर्ज़ किया लेकिन आज तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई । इस साल भी प्रशासन मौन रही है