
अविश्वास प्रस्ताव फिर हुआ टॉय टॉय फिस्स, मजबूत हुई प्रमुख उर्मिला देवी व उप प्रमुख ईशा कुमारी की कुर्सी!

अविश्वास प्रस्ताव फिर हुआ टॉय टॉय फिस्स, मजबूत हुई प्रमुख उर्मिला देवी व उप प्रमुख ईशा कुमारी की कुर्सी!
रिपोर्ट – राहुल देव राज
सारण-गड़खा प्रखंड में एक बार फिर विरोधियों को मात देते हुए प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी व उप प्रमुख ईशा कुमारी ने अपनी कुर्सी मजबूत कर ली।विपक्ष द्वारा लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। जिसके कारण दोनों की कुर्सियां महफूज रह गई। बता दे कि प्रखंड में
कुल 35 पंचायत समिति सदस्य है। इनमे मात्र मात्र चार सदस्य ही उपस्थित हुए। और दोनों की कुर्सी बरकरार रह गई। जीत के बाद समर्थकों ने एक दूसरे को माला पहनाया और मिठाइयां बांटी। मौके पर गड़खा बीडीओ ,नगरा सीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।