Fri. May 17th, 2024

ढाई सौ गरीब और असहायों के बीच की गई कंबल वितरण

Share this News

ढाई सौ गरीब और असहायों के बीच की गई कंबल वितरण

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार

वेद-ग्रन्थ कहते हैं कि जरूरतमंद व्यक्ति ही कोई पाप करता है, इसलिए जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने वाला कोई भी व्यक्ति देश का सबसे महान व्यक्ति होता है, जिसका परिचय कम्बल वितरण समारोह का आयोजन कर समाजसेवी सन्त श्रीधर बाबा ने दिया है। इस कृतित्व से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए।महर्षि श्रीधर बाबा स्वास्थ्य एवं जन कल्याण केंद्र तथा महर्षि श्रीधर बाबा एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को सराय बक्स स्थित महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल में ढाई सौ गरीबो असहाय और जरूरतमंदों के बीच कम्बल का

वितरण किया गया। संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड से बचाव हेतु असहाय महिलाओं और पुरुषों के बीच कंबल वितरण का कार्य किया जाता है। संस्थापक संत श्रीधर दास जी महाराज ने सरायबक्स, रायपुरा एवं सिरसा गांव से आए सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों के बीच कंबल बांटा। इस दौरान पूज्य गुरुदेव सन्त श्रीधर बाबा ने कहा कि कहा कि समाज का अंतिम व्यक्ति सबको देखता है लेकिन सभी लोग उस अंतिम व्यक्ति को नही देख पाता है किंतु जो व्यक्ति अंतिम व्यक्ति को देख कर उसकी जरूरतों को समझ सके वह सच्चा समाज सेवक हैं।

श्रीधर बाबा ने कहाकि सभी जीवो में ईश्वर सामान्य रूप से वास करते हैं। गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है।इस कार्य में कामेश्वर जायसवाल उर्फ निराश जयसवाल और जागेश्वर जयसवाल ने भरपूर सहयोग दिया।मौके पर डॉ प्रभु यादव,डॉ दीपक कुमार,कुश कुमार,सुभाष प्रसाद,महेश राय,चन्दन कुमार व अन्य उपस्थित थे।