Fri. May 17th, 2024

संगीत की परीक्षा से वंचित छात्रों की परीक्षा की मांग

Share this News

संगीत की परीक्षा से वंचित छात्रों की परीक्षा की मांग

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा: जनाधिकार छात्र परिसद के विवि छात्र नेता वासु विकास ने कुलपति से मिल संगीत की परीक्षा पुनः आयोजित करने की मांग की। विदित हो कि स्नातक सत्र 2017-20 की सहायक विषय संगीत की परीक्षा पूर्व में 08/12/2020 को निर्धारित थी।लेकिन अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को स्थगित कर दिनाँक16-12-2020 को आयोजित करने की अधिसूचना विवि द्वारा जारी की गई।लेकिन संगीत की परीक्षा 11-12-2020 को ही ले ली

गई।जिसकी जानकारी अधिकांशतः छात्रों को न होने के कारण सैकड़ो छात्र परीक्षा से वंचित हो गए हैं। छात्रों के भविष्य को देखते हुए पुनः परीक्षा की तिथि निर्धारित कर परीक्षा लेने की मांग की गई।मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए कुलपति के द्वारा परीक्षा आयोजित करने की सकारात्मक आश्वासन मिला।मांग पत्र सौपने वालो में मुख्य रूप से विवि अध्यक्ष पवन गुप्ता,छात्र नेता वासु विकाश, उपाध्यक्ष दीपक कुमार,राहुल श्रीवास्तव, रोहित सिंह,मंटु तिवारी,