Sat. Sep 27th, 2025

पहले दिन 18 वर्ष से ऊपर 300 लोगो को लगा वैक्सीन ।

Share this News

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट मशरक से

मशरक(सारण) :- मशरक पीएचसी में काउंटर लगाकर युवाओं को वैक्सीन दिया गया ।

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग  के लिए तीन काउंटर पर 6 नर्स एव 5 कार्यपालक सहायक लगाए गए । भारी संख्या में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा  पुलिस को सूचना दी गई।  मौके पर  बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा , पीएचसी प्रभारी अनन्त नारायण कश्यप, थानाध्यक्ष राजेश कुमार , स्वास्थ प्रबंधक परवेज रजा ,डाटा अधिकारी प्रियांशु  , प्रखण्ड कर्मी अरुण  कुमार पाठक  ने वैक्सीन लेने पहुँचे लोगो की भीड़ को समझाकर पंक्ति में खड़ा करा सबको मोबाइल में अपना अपना टाइमिंग देख वैक्सिन लेने काउंटर पर एक एक करके जाने का  सुझाव दिया फिर स्थिति से सामान्य हुई। काउंटर पर खड़े युवक एवं युवती वैक्सीन लेने को लेकर काफी उत्साहित  दीखे ।

वैक्सिनेशन के लिए 300 व्यक्ति का लक्ष्य निर्धारित होने की बात स्वास्थ प्रबंधक परवेज रजा ने बताया। पहले दिन शत प्रतिशत लोगो को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। प्रबंधक ने बताया कि इस आयु वर्ग के वैक्सिनेशन को लेकर रविवार एवं सोमवार दो दिन तक 45 वर्ष से ऊपर के लोगो का वैक्सिनेशन बन्द रहेगा। भीड़ को देखते हुए वैक्सिनेशन काउंटर  बढाने को लेकर अभी कोई सूचना जिला से नही होने की बताई। सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने पीएचसी में वैक्सीनेशन का जायजा दोपहर बाद किया।