Sun. Sep 28th, 2025

स्वर्गिय दशरथ मांझी को माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया

Share this News

स्वर्गिय दशरथ मांझी को माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया

BBN-आशीष आर्यन की रिपोर्ट

स्वर्गिय दशरथ मांझी जो पर्वत पुरूष के नाम से विख्यात हैं,उनकी प्रतिमा पर आज दिनांक 17-08-2020 को माल्यार्पण कर गैहलौर घाटी उनका पैतृक गांव मोहड़ा प्रखण्ड में पुण्यतिथि मनाई गई।इस शुभ अवसर पर गया के माननीय सांसद विजय कुमार, जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह,कृषि मंत्री प्रेम कुमार, एवं अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।इन सभी ने मांझी जी की व्यक्तिव को याद किया।मौके पर स्वर्गिय दशरथ मांझी के पुत्र श्री भागीरथ मांझी की मौजूदगी में यह विचार-विमर्श किया गया कि मांझी समाधि का विकास हो, पर्यटन स्थल बना विकास कार्य किया जाए,जिससे लोग प्रेरना ले सकें और उनका मेहनत-योगदान को जिंदगी भर याद रखें कि कैसे उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया। हमारे आने वाले पीढ़ियों को भी याद रखना चाहिए।