Sun. Apr 28th, 2024

जिलाधिकारी ने बनियापुर के सभी कोरेंटाइन केन्द्रो का किया निरीक्षण

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

बनियापुर (सारण)  जिलाधिकारी ने प्रखड के सभी कोरेंटाइन केन्द्रो का निरीक्षण किया जहा डीएम ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियो को प्रवासियों के लिए प्रदत्त हर संभव व्यवस्था का निर्देश दिया। डीएम द्वारा प्रखंड के सभी क्वारेंटाइन सेंटर पर मैनू के अनुसार खाना दरी आदि का व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड में बने क्वारेंटाइन सेंटर का डीएम ने बुधवार को निरीक्षण के दौरान व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया। जानकारी के मुताबिक प्रखंड के उच्च विद्यालय कोल्हुंआ का निरीक्षण करने के बाद डीएम सूब्रत कुमार सेन के द्वारा उमापांडे प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर तथा मध्य विद्यालय पैगम्बरपुर तथा बलुआं सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक का निरीक्षण किया। जहां व्यवस्था की जानकारी ली।

जिसके बाद डीएम के द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर पर सभी प्रवासियों के मैनू के अनुसार खाना खिलाने तथा सभी को दरी बिछावन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया की समुचित व्यवस्था के बाद इसकी सूचना आज रात तक उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान सारण एसपी हरकिशोर राय, मेडिकल टीम में चिकित्सा प्रभारी एपी गुप्ता, बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, सीओ स्वामी नाथ राम, बनियापुर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, तथा सहाजितपुर थाना अध्यक्ष संजय प्रसाद सहित अन्य अधिकारी भी शामिल थे।