इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं कोरोना मरीज:-डाॅ संतोष

Share this News

युवा समाज सेवी डाॅ संतोष प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड-19 अस्पतालों में मरीज को देखने वाला कोई नहीं है ना ही कोई डॉक्टर है और ना ही स्वास्थ्य कर्मी सभी कोरोना पॉजिटिव को बदहाली स्थिति में अस्पताल में रखा गया है! एक तरफ भाजपा और जदयू के नेता वर्चुअल रैली के दौरान ब्यान देते हैं कि स्वास्थ्य व्यवस्था काफी अच्छी है किंतु जमीनी हकीकत क्या है वह लोगों से छिपी नहीं है !जब सेंट्रल टीम के द्वारा महज खानापूर्ति हेतु व्यवस्था में थोड़ी सुधार की गई थी किंतु उसके बाद व्यवस्था बद से बदतर हो गई है! बिहार में कोरोना मरीज भगवान भरोसे हैं बिहार के अगर पटना के अस्पताल को अगर छोड़ दिया जाए तो अन्य अस्पतालों में वेंटिलेटरों की व्यवस्था भी नहीं है! बिहार की पूरी व्यवस्था आईसीयू में चली गई है वहीं श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है करोना जैसे महामारी में जनता को उचित इलाज के लिए उचित व्यवस्था का प्रबंध किया जाए ताकि कोरोना महामारी पर काबू पाया जा सके..