Thu. Jan 22nd, 2026

गड़खा में एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

Share this News

गरखा सारण:-

गरखा  प्रखंड के  मोतिराजपुर पंचायत, कोठिया पंचायात, नराव में एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन  तीन पंचायत में जनसम्पर्क  चलाये वही उन्होंने कहा कि मतदाताओं के वोट में वह ताकत होती है कि वह किसी को भी आसमान से लाकर जमीन पर पटक देती है। पंचायत प्रतिनिधियों की कभी सुधि नही ली। यह बातें एमएलसी प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने गड़खा प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को उनके सवालों का जबाब दें वर्तमान प्रतिनिधि। पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन भत्ता पेंशन तथा मेडिकल सुविधा दिलाने के वादे का क्या हुआ। विधान परिषद में अपनी उपस्थिति तथा पूछे गए प्रश्नों का ब्यौरा दें। पंचायत प्रतिनिधि के हक का मुद्दा छह साल से ठंडे बस्ते में क्यों रहा। उन्होंने दावा किया कि सारण प्राधिकार में इस बार परिवर्तन की आंधी चल रही है।