
हैदरावाद तेलंगाना के भोईगुरा आगलगी कांड मे बिहार के बनियापुर के दो मजदूरों की हुई मौत,परिजनों सहित गाव मे कोहराम,

हैदरावाद तेलंगाना के भोईगुरा आगलगी कांड मे बिहार के बनियापुर के दो मजदूरों की हुई मौत,परिजनों सहित गाव मे कोहराम
अंचलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन को सौपी रिपोर्ट
रिपोर्ट – नवनीत कुमार मिश्रा
बनियापुर (सारण) हैदरावाद तेलंगाना के भोईगुरा के लकड़ी कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आगलगी में बनियापुर के दो मजदूर का जलकर मौत हो गयी है।
घटना के संबंध मे बताया गया है कि सहजितपुर थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी गाव के बाबूलाल राम का 40 वर्षीय पुत्र दरोगा राम तथा दूसरा उसी गाव का महेश राम का 35 वर्षीय पुत्र सिकंदर राम पिछले कई वर्षो से हैदराबाद मे रहकर मजदूरी करते थे। जहा पिछले रात्रि मे लकड़ी कबार मे भीषण
आगलगी मे जल कर मौत हो गयी है।जिस घटना से परिजनों सहित गाव मे कोहराम मच गया है।घटना की सूचना पर अंचलाधिकरि स्वामीनाथ राम ने घटना की जायजा लिया साथ ही जिला आपदा प्रबंधन विभाग को घटना की प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।तथा पीड़ित परिवार को घटना पर संवेदना व्यक्त करते संतावना दिया।
घटना मे मृतक दरोगा राम की पत्नी अनिता देवी सहित दो पुत्र और एक पुत्री व मृतक सिकंदर राम की पत्नी उर्मिला देवी सहित दो पुत्र का रो रो का बुरा हाल है।दोनो मृतक परिवार के मात्र कमाऊ सदस्य थे जिस घटना से दोनो परिवार उजर गया है।घटना से क्षेत्र मर्माहत है।वही क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों मे शोक संतप्त परिवार को घटना पर संवेदना व्यक्त करते संतावना दिया है।