Sun. Apr 28th, 2024

जलजमाव से निजात दिलाने की प्रशासन से मांग

Share this News

विरेश सिंह की रिपोर्ट

माझी। प्रखंड के नसीरा पंचायत के अंतर्गत खड़रहियां गांव के लोग जल-जमाव से परेशान दिख रहे हैं। उत्तर-पश्चिम में धुरधे के चौंड़ और करहीं गांव की ओर से आ रहे पानी का दबाव बढ़ने से चमरहियां और खड़रहियां गांव के बीच सैकड़ों एकड़ खेत मे लगी धान की फसल पूरी तरह से डूब गई है। खड़रहियां में जल-जमाव के कारण पूरब और पश्चिम टोला का सम्पर्क टूट गया है। उत्तर में देवी स्थान के समीप सड़क पर पानी का बहाव शुरू हो गया है। वहीं राम कुमार सिंह, नवलेश सिंह, धर्मनाथ सिंह के मकान के समीप पानी भर गया है। जबकि मोहन पंडित, गौतम पंडित, श्रीराम पंडित, मदन पंडित आदि ने बताया कि उनके मकान के दरवाजे तक पानी जमा हो गया है। कीड़े-मकोड़े काफी निकल रहे हैं। कुछ दिन ऐसी ही स्थिति रही तो घर के अंदर पानी प्रवेश कर जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चमरहियां के समीप पुलिया जाम हो गई है। जिसके कारण बरसात और बाढ़ का पानी गांव में फैलने लगा है। लोगों ने प्रशासन से जल- जमाव से निजात दिलाने के लिए अविलंब कदम उठाने की मांग की है। वहीं सीमावर्ती विशुनपुरा गांव के पश्चिम भी खेत मे लगी सैकड़ो एकड़ फसल डूब गई है।