Fri. Apr 26th, 2024

जर्जर पूल से मंडरा रहा है आमजन का खतरा

Share this News

जर्जर पूल से मंडरा रहा है आमजन का खतरा

रिपोर्ट- प्रिंस सिंह

बदलता बिहार:चेनारी। हाटा गांव के समीप पथ पर बने अर्थनिर्मित पुल के वजह से ग्राम वासियों को काफी परेशानी झेलना पड़ता है।पुल से गुजरते हुए कितने बार जानवर गिर गए और उसकी जान भी चली गई। कितने बार तो गांव के बच्चे बुढे भी गिर गए हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई। पुल पर रेलिंग या प्रोटेक्शन वाल नहीं बने होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है पूल संकरा भी है ट्रैक्टर वाले को पुल पर जाने से मना किया जाता है लेकिन ट्रैक्टर चालक भी मजबूर हैं उन लोगों को भी खेत जुताई करना है उसी जर्जर पुल पर से ट्रैक्टर ले जाते हैं। हाटा ग्राम के रहने वाले रामाकांत यादव का कहना है कि अनेकों बार ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों को इस पुल के निर्माण हेतु आवेदन दिया गया लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने पुल निर्माण कार्य में रुचि नहीं दिखाया।