Mon. Sep 29th, 2025

कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीण, कहा- निदान नहीं होने तक जारी रहेगा अनशन

Share this News

रिपोर्ट-रितेश हन्नी

सहरसा – जिले के महिषी प्रखंड के कुंदह गाँव में कोशी पीड़ित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मो० अनवर चांद कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुंदह पंचायत के वार्ड नंबर 3 में लगभग 12 दिनों से कोशी नदी का कटाव तेजी से हो रहा है। जिसकी जानकारी मैंने विभाग के सारे अधिकारियों को पूर्व से दे दी है। पानी का बहाव तेज होने के कारण 100 एकड़ का जमीन उत्तर दिशा से कट चुका है और लगभग चार से पांच किसान का घर भी तेज बहाव में कटकर बह गया है। उन्होंने बताया कि बगल में आंगनवाड़ी केंद्र संख्यां 93 है, सीएसपी है, कुंदह मध्य विद्यालय है, हॉस्पिटल है और कई सरकारी भवन भी है। समय रहते गर इसे बचाने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो सब बह जायेगा। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक विभाग की तरफ से हमलोगों को कोई सहायता नहीं मिल सका, इसलिये अनशन पर बैठे हुए हैं। वहीं अनशन शुरू होने के बाद यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी महिषी और जलई ओपी प्रभारी हमलोगों से वार्तालाप करने आए लेकिन हमलोगों ने कहा कि इस कटाव का जबतक स्थानीय समाधान नहीं होगा तब तक हमलोग अनशन नहीं तोड़ेंगे। इस अनशन में ग्रामीणों का भी भरपूर साथ मिल रहा है।