पानी के तेज बहाव में ध्वस्त हुआ डायवसन पुल, गांव का सपर्क टुटा उसके बाद लोग खुद बास की पुल बना दिया

Share this News

कृष्णा कुमार की रिपोर्ट

बिहार -समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड के हरिपुर घाट में बागमती नदी के ऊपर बना आरसीसी पुल धराशायी हो गया.ग्रमीणों ने आवागमन के लिए जनसहयोग से डायवसन का निर्माण कराया था.भारी बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में आकर डायवसन टूट गया है। जिसके कारण आधा दर्जन गांव गांव के लोग का जिला और अन्य भाग से सीधा सम्पर्क कट गया है इसके मृत बागमति नदी में टूटे आरसीसी पुल के ऊपर (जनप्रतिनिधियों और प्रशासन )से सहयोग नहीं मिलने पर युवाओ ने खुद में चंदा इकट्ठा कर ग्रामीणों के सहयोग से बॉस के पुल का निर्माण कर आज पूजा अर्चना करके खुद से उद्घाटन कर आज आमजनों के लिए रास्ता खोल दिया गया,
क्षेत्र के बहुत सारे गांव जो धाईध, समना,विशनपुर आभी,मुरादपुर,लालपुर,हरिपुर आदि गांव के लोगो को प्रखंड मुख्यालय खानपुर जाने के लिए कुछ सहारा मिला कई किलोमीटर की दूरी तय करने की परेशानी कम हुई।
यही इस काम को करने के लिये मौके पर युवा , प्रकाश कुमार ओम प्रकाश साहनी ,पप्पू कुमार ,ओम प्रकाश राय ,रमेश दास ,ब्रजेस ,अजय ,मुरारी उपस्थित रहे।