Wed. Jan 21st, 2026

सहायिका को चयन पत्र निर्गत करती एलएस

Share this News

छपरा:-मढौरा के प्रखंड के अगहरा पंचायत के वार्ड संख्या 3 में आमसभा के दौरान सहायिका पद पर गीता मिश्रा का चयन किया गया। जिसके बाद एलएस शशिबाला देवी ने उन्हें चयन पत्र निर्गत किया। पूर्व में सहायिका रही मनोज देवी का 2016 में असामयिक निधन हो जाने के कारण यहां सहायिका का पद रिक्त था। इस आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका के लिये 3 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दिया था, जिसमे प्रथम आभियर्थी रही गीता मिश्रा का चयन किया गया।तत्पश्चात एलएस शशिबाला देवी ने आमसभा के बीच उन्हें चयन पत्र निर्गत किया। इस दौरान एलएस शशिबाला देवी ने बताया कि 3 आवेदिका थी ,जिसमे दो आवेदिका मैट्रिक पास थी एव एक आवेदिका 8वीं पास थी, जिसमें नियमानुसार 8वीं पास आवेदिका गीता मिश्रा का चयन किया गया।