Mon. Sep 29th, 2025

मकेर में ट्रस्ट ने दिया अपना योगदान

Share this News

बदलता बिहार डेस्क-सारन जिला के मकेर प्रखंड के पीर मकेर पंचायत में सन स्टार गुरु कृपा ट्रस्ट ने अपने पंचायत में सेनेटाइज का छिड़काव कराया साथ ही लोगों के बीच मास्क साबुन तथा राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं इस ट्रस्ट का लक्ष्य है कि जरूरतमंदों को तथा रोज कमाने खाने वाले व्यक्तियों तक राशन उपलब्ध कराई जाए साथ में

लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस का तथा लक डाउन का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है
इस ट्रस्ट के संचालक सूरज कुमार तथा अनिशा कुमारी ने बताया कि लोगों की सेवा करने के लिए हम हमेशा तात्पर्य है बता दे कि इस महामारी में एक दूसरे से लोग दूरियां बनाए हुई है तथा लोग घरों में कैद है इस बीच कई संगठन तथा समाजसेवी जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं