Wed. Jan 21st, 2026

भैंस ने दिया दोमुँह वाला एक बच्चा को जन्म,देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़।

Share this News

रिपोर्ट-संजय पाण्डेय,दाउदपुर

दाउदपुर।मांझी प्रखंड के शीतलपुर पंचायत अंतर्गत अरियाव गांव में शुक्रवार की अहले सुबह एक भैंस ने अजीबोगरीब एक दोमुंहा बच्चा को जन्म दिया है। गांव में जैसे ही उक्त भैंस से एक दोमुंहा बच्चा पैदा होने की जानकारी मिली देखने के लिए पशुपालक के दरवाजे पर सैकड़ो ग्रामीणों लोगो की खासी भीड़ उमड़ पड़ी।इसको लेकर गांव में कौतूहल बना हुआ है। पशुपालक मुंसी महतो ने बताया की इसके पूर्व भी हमारे यहाँ एक गाय ने दो जुड़वा बच्चे को जन्म दिया है जो बिल्कुल स्वस्थ है।किंतु इसबार हमारी एक पहिलौठे की भैंस ने दो मुँह वाली एक अद्भुत बच्चा को जन्म दिया है जिसका कुछ समय के उपरांत ही मौत हो गई।मवेशी पालक ने बताया कि बच्चा काफी हष्टपुष्ट व तंदरुस्त पैदा होने के कारण भैस को प्रसव होने में काफी असहनीय पीड़ा झेलनी पड़ी।काफी प्रसव पीड़ा के बाद उसका बच्चा पैदा हुआ।इस संबंध में पशुचिकित्सक डॉ राकेश तिवारी ने बताया की जेनेटिक एबनार्मलिटी के कारण इस तरह की घटना कभी-कभी देखने सुनने को मिलता है।