Sat. Sep 27th, 2025

नवनिर्मित शौचालय का विधायक ने किया उद्घाटन

Share this News

रिपोर्ट :- आनन्द वर्मा

मारुती मानस मंदिर में नेत्र अस्पताल की तरफ विधायक कोष से नवनिर्मित शौचालय का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्धघाटन किया. इस मौके पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि सरकार की शुरू से ही मंशा है कि गांव शहर का कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नही जाएगा इसके लिए घर घर शौचालय दिए गए इसके बावजूद प्रत्येक गांव और शहर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया जो अपने आप मे एक उदाहरण है.यहाँ तक मेरे द्वारा भी व्यस्तम गुदरी बाजार एवं सरकारी बाजार में शौचालय का निर्माण करवाया गया है.उन्होंने कहा कि एनडीए शासन में अनेक योजनाओ का लाभ सीधे जनता को समर्पित किया गया है. मारुती मानस मंदिर में नेत्र अस्पताल के पास शौचालय के निर्माण से काफी सहूलियत होगी. कई बड़े आयोजनों पर आंगुन्तको को इसका सीधे लाभ मिलेगा.इस दौरान राजेश फैशन, सत्यनारायण जी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

◼️बोले विधायक एनडीए शासन में योजनाओं का सीधे लाभ आमजन को मिला.
◼️सतत विकास के एजेंडे से ही बदल रही सूरत