Mon. Dec 22nd, 2025

महाराष्ट्र में की पहली शादी, दूसरी शादी की गांव में, पहली पत्नी पति की तलाश में पुलिस को लेकर पहुंची गांव

Share this News

मशरक: मशरक थाना में गुरुवार की शाम एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है महाराष्ट्र से पति की तलाश में खोजते हुए पत्नी मशरक थाना पहुंच थानाध्यक्ष राजेश कुमार से न्याय की गुहार लगाई। महिला बंगाल की महिला महाराष्ट्र से पति की तलाश में खोजते हुए मशरक थाना पहुंच गई।उसके पास महाराष्ट्र कोर्ट में शादी करने का प्रमाण पत्र भी था। उसने पुलिस को सारा माजरा बताया और पति के घर में रहने की न्याय की गुहार लगाई। मामला में महिला सपना अविनाश सिंह पिता शेख जय अली गांव-रघुनाथ पुर पोस्ट-पुजाली थाना-बजबज जिला दक्षिणी 24 परगना बंगाल ने बताया कि वह महाराष्ट्र के भिवंडी में रहती थी वही पर सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली टोला चकिया गांव निवासी स्व रविंद्रनाथ सिंह के पुत्र जो महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्ट में काम करते थे वही पर उनसे वह जून महीने के 2015 में मंदिर में शादी की और भिवंडी कोर्ट में शादी की और राजी खुशी रहने लगें। शादी के बाद वह पति से गांव भी लाने की बात रखी जिस पर उन्होंने अपने घर वालों से बात करने की बात कही और बताया कि गांव में शादी हैं जब घर में सभी लोग सहमति देंगे तो तुमको गांव ले चलेंगे। बाद में उसके पति उसको छोड़ दूसरे जगह काम करने चले गए और हमें सांत्वना देते रहें। थक हार कर जब उसने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि पति ने गांव में ही दूसरी शादी कर ली है।इसकी जानकारी होने पर फोन पर विरोध किया। मामला नही सुलझा हुआ तो पति की तलाश शुरू किया। इसके बाद पति की खोज में बिहार में पति गांव पहुंची जहां उसे धमकी दी गई कि वापस चली जाओ अन्यथा जान से मार दिया जाएगा। थक हार कर महिला ने मशरक थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाई। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जमादार अजय कुमार सिंह और महिला बल की मौजूदगी में महिला को पति के गांव दुरगौली भेजवाया। जहां पर पति के घर वालों ने घर पर रखने का विरोध जताया और पति के आने पर रखने का भरोसा जताया। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Latest News