दरभंगा स्टेशन पर बम ब्लास्ट के मामले में पहुंची एनआईए की टीम

Share this News

दरभंगा से सुमित झा की रिपोर्ट 

17 तारीख को दरभंगा स्टेशन एक कपड़े के पार्सल में विस्फोट हुआ जिसमें दरभंगा स्टेशन और समस्तीपुर की जीपीआरएस की टीम ने जांच की जांच में पाया गया की विस्फोटक केमिकल पदार्थ एक बोतल में रखा हुआ था जो कि ब्लास्ट हुआ था जिसके बाद दो आरोपी की गिरफ्तारी यूपी से UP STF ने शामली से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है । हाजी कासिम और कफील को गिरफ्तार किया गया है । दोनों गिरफ्त में आए शख्स रिश्ते में पिता-पुत्र हैं । दरभंगा ब्लास्ट मामले में एक और गिरफ्तारी हुई इसके बाद लगातार दरभंगा से बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने भी मांग किया दरभंगा बम ब्लास्ट की जांच एनआईए की टीम को सौंपी जाए जिसका उसी क्रम में आज दरभंगा स्टेशन पर 3 सदस्य एनआईसी टीम और सीआईडी की टीम भी जांच में पहुंचे हुए थे दरभंगा एसएसपी से अभी तक की जांच में हुई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए एनआईए की टीम ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण किया !