Mon. Sep 29th, 2025

मशरक में सड़क दुघर्टना में एमआर गंभीर रूप से घायल,छपरा रेफर

Share this News

मशरक मलमलिया सिवान हाइवे सड़क पर शनिवार को मशरक की तरफ से सिवान जा रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो दवा एम आर सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों की पहचान पवन किशोर बिहटा पटना और विकास कुमार पिता जनार्दन सिंह गांव- सिउरी सौनौली थाना- मशरक निवासी के रूप में हुई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आटो से मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में घायल विकास ने बताया कि वे न्यूटीमेन्ट हेल्थ केयर दवा कंपनी में काम करते हैं और मशरक बाजार अवस्थित चिकित्सकों के यहां कंपनी का काम करके वापस सिवान जा रहें थे कि बंसोही के पास अनियंत्रित वाहन से टक्कर हो गई। स्वास्थ्य केंद्र पर घटना की सूचना पर मशरक थाना पुलिस ने घायल दोनों एमआर का बैग अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों को सूचना फोन के माध्यम से दी गई जिससे विकास की मां पहुंच गई पर गंभीर रूप से घायल पवन किशोर के परिजन घर से छपरा के लिए रवाना हो गए और पुलिस मामले में जांच कर रही है।