Fri. Dec 19th, 2025

चाँद बरवा गांव में शिव महावीर मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया

Share this News

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक( सारण):मशरक प्रखंड क्षेत्र के चाँद बरवा गांव में शिव महावीर मंदिर और भगवान भोलेनाथ मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में आचार्य श्रीकांत पांडेय जजमान सुसील सिंह ने विधिवत पूजा अर्चन के बाद ध्वजारोहण किया।वही कोरोना महामारी बीमारी को देखते हुए भूमि पूजन  सीमित  लोगो के बीच रात्रि में किया गया।जजमान सुसील सिंह ने बताया कि गांव वालों के सहमति से शिव मंदिर और महावीर मंदिर  की योजना बनाई गई थी।जिसमे गांव वालों के सहयोग से मंदिर के लिए भूमि पूजन किया गया।भूमि पूजन एक कुंड में किया गया।मौके पर समाजसेवी धनु सिंह,राजेन्द्र सिंह,दिनेश सिंह ,मोहित सिंह उपस्थित रहे।