Sat. Sep 27th, 2025

अनियंत्रित आल्टो कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर

Share this News

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक (सारण):मशरक एस एच 73 पर मुन्नी मोड़ के पास सरक के किनारे जा रहे युवक को अ होनियंत्रित आल्टो कार ने साइकिल सवार को  मारी टक्कर , गंभीर घायल साइकिल सवार को आस पास के लोगो द्वारा मशरक पी एच सी में भर्ती कराया गया।जहाँ घायल युवक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के गुनराजपुर गांव निवाशी चंद्रमा राय के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार राय के रूप में हुई  है।डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अनंत नारायण कस्यप ने इलाज किया। परिजनों द्वारा बताया जाता है कि मशरक बाजार आये थे घर वापस  लौटने के क्रम में दुर्घटना हुई है।