Mon. Sep 29th, 2025

मशरक में विषपान करने से एक बालक की मौत, दो की हालत गंभीर

Share this News

पंकज सिंह की रिपोर्ट

सारण- मशरख थाना क्षेत्र के मशरक गांव में एक पिता व दो पुत्रों ने सल्फास की गोली शनिवार की सुबह खा लिया, जिससे तीनों की हालत गंभीर हो गयी। परिवार के सदस्यों तथा आस पास के लोगों ने तीनों को अचेत होते देख कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल लाते समय एक बच्चे की मौत रास्ते में ही हो गयी। जबकि उसके पिता व भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन दोनों की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। सल्फास की गोली खाने के कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि मशरक गांव के झींगुर महतो 40 वर्ष तथा अमन कुमार 10 वर्ष का इलाज चल रहा है। एक बच्चे की मौत हुई है। उसका नाम अभी पता नहीं चल पाया है। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की सूचना भगवान बाजार थाना की पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुआ है और ना ही विषपान करने वालों का बयान दर्ज हो सका है। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।