Sun. Sep 28th, 2025

मशरक के युवक की गोपालगंज में ब्रेन हैमरेज से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Share this News

मशरक के युवक की गोपालगंज में ब्रेन हैमरेज से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बी.बी.एन-डेस्क

मशरक के युवक का थावे में ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो जाने का समाचार है। मृतक मशरक तक्थ गांव के कृष्णा तिवारी के 32 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार तिवारी उर्फ बलेल बाबा बताया जाता है जो अपने ब्यवसाय को ले थावे में लेबर बुलाने के लिए गया था। इसी बीच ब्रेन हेमरेज होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया है। मृतक पंकज कुमार

तिवारी उर्फ बलेल बाबा के माॅ रोते रोते बेहोश हो जा रही है। स्थानीय पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सरोज कुमार गुप्ता,पश्चिमी पंचायत के सरपंच बिनोद प्रसाद ने उनके घर पहुंच कर उनके परिजनों का ढाढस बढ़ाया। घर पर लोगों की भीड़ उमड़ी है। मृतक पेंटर और शादी समारोह में माड़ो,जयमाला स्टेज सजाने का काम करता था।